30 जुलाई 2022

उपन्यास प्रतियोगिता १ परिणाम

जैसे की इस महीने की १५ तारीख को हमने एक प्रतियोगिता रखी थी तो आज उनके उत्तर और प्रतिभागियों का नाम आप सभी के सामने प्रस्तुत करते हैं। प्रतियोगिता में चार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।

१ प्रश्न :- किस उपन्यास में देवराज ऐसे खजाने की लूट की कोशिश करता है जो इतना बड़ा है कि जिससे दूसरा हिंदुस्तान बसाया जा सके?
उत्तर : - २७ सैकेंड 

२ प्रश्न :- अगर यह रकम सीधे से मुझे हासिल न हुई तो आपका यह बम्बई शहर मौत का ऐसा नाच देखेगा जैसा कभी किसी ने कहीं न देखा होगा । मैं यहां जहन्नुम का वो नजारा पेश करूगा कि आपकी और आपकी समूची आर्गेनाइज़ेशन की आत्मा त्राहि-त्राहि कर उठेगी । मैं राजबहादुर बखिया की ईंट से ईंट बजा दूंगा। 
प्रस्तुत अंश किस लेखक के किस उपन्यास से लिया गया है लेखक और उपन्यास का नाम बताए?
उत्तर : - विमल का इंसाफ (सुरेंद्र मोहन पाठक)

३ प्रश्न :- लुगदी साहित्य के ऐसे दो किरदार का नाम बताइए जिनके नाम से घोस्ट लेखन से लिखी किताब भी बहुत पोपुलर हुई है?
उत्तर : - रीमा भारती, केशव पंडित, मेजर बलवंत, आशीर्वाद (इस प्रश्न के कई उत्तर हो सकते हैं)

४ प्रश्न :- बहु की आवाज़ किस उपन्यासकार के किस उपन्यास पर बनी है?
उत्तर : - वेद प्रकाश शर्मा (बहु मांगे इंसाफ)

५ प्रश्न :- नीचे दिखाया गया चित्र किस उपन्यासकार का है?
उत्तर : - राकेश पाठक

६ प्रश्न :- उस गैलरी के आखिरी कोने में वॉल्ट के स्ट्रॉन्ग रूम का दरवाजा था और दरवाजे तक पहुंचने के बीस फीट लंबे रास्ते पर बारूद भी बिछा था, जिस पर पैर रखते ही शरीर लोथड़ों में बदल जाना था और बीस फीट लंबे सुलगते बारूद को पार किए बिना वॉल्ट के दरवाजे तक पहुंचना असंभव था जिसके पार करोड़ों अरबों की अथाह दौलत मौजूद थी। जबकि उस दौलत को पाने के लिए देवराज चौहान अपना कदम आगे बढ़ा चुका था। आज उसे गोल्ड वॉल्ट में डकैती डालनी ही थी..
प्रस्तुत अंश किस उपन्यासकार के उपन्यास का है जो की सिर्फ एक विज्ञापन रह गया कभी प्रकाशित ना हो सका?
उत्तर : - सुलग उठा बारूद (अनिल मोहन)

७ प्रश्न :- हिंदी साहित्य में तिलस्मी उपन्यासों के जनक कौन थे, जिनके कारण लाखों लोगों ने हिन्दी सीखा?
उत्तर : - देवकीनंदन खत्री

८ प्रश्न :- बाल उपन्यासकार एस.सी.बेदी साहब का पूरा नाम क्या था?
उत्तर : - सुभाष चंद्र बेदी

९ प्रश्न :- उपन्यासकार जोड़ी धरम राकेश का पूरा नाम क्या है?
उत्तर : - धरम बारिया और राकेश मोहन गर्ग

१० प्रश्न :- निम्न फोटो को पहचाने किस उपन्यासकार का है और इनका वास्तविक नाम क्या है?
उत्तर : - एस कुमार के उपन्यास ( फोटो राजभारती के छोटे भाई किशन सिंह की है)

प्रतिभागी जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया है:-
१ - जय
२ - रतन चौधरी (संगरिया राजस्थान)
३ - तस्कीन अहमद (अलीगढ़)
४ - राकेश सिंह (कतर)

प्रतिभागियों के सही उत्तर
१ जय - 10

२ रतन चौधरी - 6 ( सवाल 1 5 8 का जवाब नही दिया गया सवाल का जवाब राजभारती गलत है जबकि राजभारती एस कुमार के नाम से लिखते थे)

३ तस्कीन अहमद - 8 ( सवाल एक का जवाब नही दिया गया है। सवाल दस का जवाब राजभारती गलत है हालाकि एस कुमार के नाम से राजभारती जी लिखा करते थे। vps की रचना का नाम नही बताया गया )

४ राकेश सिंह - 6 (सवाल 4,5 का जवाब नही दिया गया और 8 का बेदी है जबकि राय किया गया है सवाल 10 का जवाब गलत दिया गया है)

विजेता के नाम 
१ जय 
२ तस्कीन अहमद
३ रतन चौधरी
(तीनो विजेताओं को शुभकामनाएं। कल या परसो तक आपसे कॉन्टेक्ट करके आपकी पसंदीदा बुक आपको भेज दी जाएगी। भविष्य में भी आप प्रतियोगिता में भाग लेंगे तो हमे खुशी होगी...)

18 जुलाई 2022

उपन्यास प्रतियोगिता १

उपन्यास प्रतियोगिता २०२२
नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए और उपन्यास जीतिए।
प्रतियोगिता समय अवधि - १८.०७.२०२२ से ३०.०७.२०२२

प्रतियोगिता के नियम अवश्य देखे।

१ प्रश्न :- किस उपन्यास में देवराज ऐसे खजाने की लूट की कोशिश करता है जो इतना बड़ा है कि जिससे दूसरा हिंदुस्तान बसाया जा सके?

२ प्रश्न :- अगर यह रकम सीधे से मुझे हासिल न हुई तो आपका यह बम्बई शहर मौत का ऐसा नाच देखेगा जैसा कभी किसी ने कहीं न देखा होगा । मैं यहां जहन्नुम का वो नजारा पेश करूगा कि आपकी और आपकी समूची आर्गेनाइज़ेशन की आत्मा त्राहि-त्राहि कर उठेगी । मैं राजबहादुर बखिया की ईंट से ईंट बजा दूंगा। 
प्रस्तुत अंश किस लेखक के किस उपन्यास से लिया गया है लेखक और उपन्यास का नाम बताए?

३ प्रश्न :- लुगदी साहित्य के ऐसे दो किरदार का नाम बताइए जिनके नाम से घोस्ट लेखन से लिखी किताब भी बहुत पोपुलर हुई है?

४ प्रश्न :- बहु की आवाज़ किस उपन्यासकार के किस उपन्यास पर बनी है?

५ प्रश्न :- नीचे दिखाया गया चित्र किस उपन्यासकार का है?
६ प्रश्न :- उस गैलरी के आखिरी कोने में वॉल्ट के स्ट्रॉन्ग रूम का दरवाजा था और दरवाजे तक पहुंचने के बीस फीट लंबे रास्ते पर बारूद भी बिछा था, जिस पर पैर रखते ही शरीर लोथड़ों में बदल जाना था और बीस फीट लंबे सुलगते बारूद को पार किए बिना वॉल्ट के दरवाजे तक पहुंचना असंभव था जिसके पार करोड़ों अरबों की अथाह दौलत मौजूद थी। जबकि उस दौलत को पाने के लिए देवराज चौहान अपना कदम आगे बढ़ा चुका था। आज उसे गोल्ड वॉल्ट में डकैती डालनी ही थी..
प्रस्तुत अंश किस उपन्यासकार के उपन्यास का है जो की सिर्फ एक विज्ञापन रह गया कभी प्रकाशित ना हो सका?

७ प्रश्न :- हिंदी साहित्य में तिलस्मी उपन्यासों के जनक कौन थे, जिनके कारण लाखों लोगों ने हिन्दी सीखा?

८ प्रश्न :- बाल उपन्यासकार एस.सी.बेदी साहब का पूरा नाम क्या था?

९ प्रश्न :- उपन्यासकार जोड़ी धरम राकेश का पूरा नाम क्या है?

१० प्रश्न :- निम्न फोटो को पहचाने किस उपन्यासकार का है और इनका वास्तविक नाम क्या है? 
११ आपने पसंदीदा किन्ही भी तीन उपन्यासकारो के नाम बताए?
(अनिवार्य नही है)

प्रतियोगिता के नियम:-
mybookshelf का निर्णय अंतिम व मान्य होगा।
प्रतियोगिता में आधार पहले उत्तर दो पहले इनाम पाओ।
प्रतिभागी को इस पोस्ट के नीचे एक कॉमेंट करना होगा की "मैं (अपना नाम और कॉन्टेक्ट नंबर) इस प्रतियोगिता में भाग ले रहा हूं।" ये नियम प्रतियोगिता के पारदर्शिता के लिए है।
सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा। अगर कोई सभी प्रश्नों के उत्तर सही नही दे सकेगा तो सबसे ज्यादा सही जवाब वाले जवाब प्रदाता को विजेता घोषित किया जाएगा।
प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी आपको समय समय पर ब्लॉग पर मिलती रहेगी।
प्रतियोगिता का निर्णय ३०.०७.२०२२ को दिया जाएगा।
समस्त प्रश्नों के उत्तर मेल करे या फिर आप कॉमेंट के माध्यम से भी दे सकते है -
मेल आईडी:- skbishnoi128@gmail.com
कॉन्टेक्ट :- 7497070299
प्रतियोगिता जितने वाले प्रतिभागी निम्न फोटो से कोई भी इनाम चुन सकते है।
         विजेता अपनी पसंद से उपन्यास चुन सकते हैं 

प्रथम प्रतिभागी कोई भी ३ उपन्यास
द्वितय प्रतिभागी कोई भी २ उपन्यास
तृतीय प्रतिभागी कोई भी २ उपन्यास
नोट :- प्रथम प्रतिभागी के चुनने के बाद जो भी उपन्यास होंगे उनमें से ही द्वितय प्रतिभागी को चुनने होंगे। ऐसे ही प्रथम और द्वितीय प्रतिभागी के उपन्यास चुनने के बाद जो उपन्यास बचेंगे उनमें से तृतीय प्रतिभागी को चुने होंगे।