27 अगस्त 2021

केशव की शादी - केशव पंडित

उपन्यास 📖 :- केशव की शादी

लेखक ✍️ :- केशव पंडित

पेज संख्या 📄 :- 400

मूल्य 💵 :- 40 रुपए

एक बार अवश्य पढ़ें....... 

पृथ्वी से हज़ारों प्रकाशवर्ष दूर एक ग्रह है टूगाड़ा।

वहाँ की रानी है सुगामा और राजकुमारी मैगो।

दोनों वैज्ञानिक है । मैगो ने ऐसी उडनतश्तरी बनाई है जो कुछ ही घंटों में पृथ्वी पर आ सकती है।राजकुमारी कई बार चोरी छिपे आती है और यहां से बहुत सारी जानकारी लेती है तभी सिंगही को ये बात मालूम हो जाती है और सिंगही एक जाल में फंसाकर मैगो के साथ टुगाड़ा पहुँच जाता है और धीरे धीरे धोखे से माँ बेटी को कैद करके राजा बन जाता हूं।

फिर दुनिया के बहुत सारे वैज्ञानिक को किडनैप करके विश्व सम्राट बनने का मिशन शुरू करता है।

उन्ही में से विक्टर नामक सिरफिरा वैज्ञानिक एक ऐसी खोज करता है कि हज़ारो लाखों वर्ष पूर्व मरे हुए लोगों के डीएनए से उन्हें जीवित किया जा सकता है फिर वह दुनिया की सबसे सुंदर स्त्री क्लियोपेट्रा को जिंदा कर देता है जिसे सिंगही अपनी रानी बना लेता है। 


फिर विक्टर इतिहास के सबसे क्रूर शासकों हिटलर नेपोलियन ग़ज़नवी जैसे 10  शासकों को जिंदा कर देता है।फिर सिंगही और विक्टर एक ऐसी दवा बनाते है जो किसी इंसान या जानवर के शरीर मे जाते ही उसे सौ गुना बड़ा कर देती है यानी इंसान 600 सौ फीट लंबा और 100 फिट से ज्यादा चौड़ा बन जाता है । 


क्लियोपेट्रा भी धोखे से सिंगही को कैद कर खुद रानी बन जाती है। सर्राटा वहाँ का डायनासोर टाइप का जानवर है जो वहाँ हमला बोल देते है तो क्लियोपेट्रा अपने साथियो के साथ दूसरे ग्रह पर जाकर अपना अड्डा बना लेती है और सिंगही भी विक्टर की मदद से अपनी दवा के साथ अफगानिस्तान आकर अपना अड्डा बना लेता है। 


फिर वह अपनी दवा का प्रयोग करता है और एक छोटे से देश को तबाह करके पूरी दुनिया को धमकी देता है कि वो गुलामी स्वीकार कर ले। 


तब अमेरिका इंग्लैंड और भारत जेम्सबोंड स्पाईडरमैन रेम्बो और फैंटम और दिमाग के जादूगर केशव पंडित को अमेरिका बुलाया जाता है जहां अगला हमला होनेवाला है। वहाँ पांचों में कप्तान किसे बनाया जाए ये प्रतियोगिता होती है जिसमे दिमाग का जादूगर जीत जाता है।

अब एक तरफ है सिंगही और इतिहास के सबसे क्रूर योद्धा और दूसरी तरफ है केशव और 4 सुपर हीरो।

केशव पंडित अपने दिमाग से कैसे सिंगही और उसके राक्षसों को रोकता है। ये जानने के लिए ये उपन्यास अवश्य पढ़े।

क्लियोपेट्रा केशव से शादी करना चाहती है क्या वो सफल होगी.......


कहानी बहुत तेज रफ्तार है और इतिहास का बहुत वर्णन है साथ ही विज्ञान के बारे में बहुत सारी जानकारी है। उपन्यास थोड़ा लंबा है लेकिन अच्छा है। हॉलीवुड की फिल्मों को मात देता जिसमे नेपोलियन जब राक्षस बन जाता है तो कैसे आदमियों को खाने लगता है इमारतों को ध्वस्त करता है बहुत क्रूर दिखाया गया है।

समीक्षा 📝 - राकेश कुमार

रेटिंग :- 8/10

3 टिप्‍पणियां:

  1. एक अच्छी समीक्षा भाई.. लगता है नोवल पढ़ नही रहे कोई हॉलीवुड फिल्म देख रहे है..

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन समीक्षा......... 👍👍👍👍👍👍..... अच्छा कार्य जारी रखें..... 🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗

    जवाब देंहटाएं
  3. समीक्षा बहुत अच्छी दी है भाई आपने , अब तो पढ़ना ही पढ़ेगा।

    जवाब देंहटाएं