02 सितंबर 2021

सूरमा - अनिल मोहन

उपन्यास 📖:- सूरमा

लेखक 📝:- अनिल मोहन

पेज 📄:- 482

प्रकाशक:- सूरज पॉकेट बुक्स

 उपन्यास खरीदने का लिंक - एमेजॉन लिंक


चंडीगढ़ हाईवे पर जीरकपुर के पास देवराज चौहान और जगमोहन की कार पेंचर हो जाती है । पेंचर लगाने वाला सूरमा नाम का व्यक्ति फटेहाल है । पैसे की तंगी ने उसे मोहताज बना रखा है ऊपर से वो अपनी खूबसूरत बीवी से तंग है जो की हमेशा पैसे को लेकर उसे सताती रहती है । उसका कहना है की अगर सूरमा उसे ढेर सारा पैसा देगा तभी वो उसको राजा बनाएगी । (राजा कैसे बनाएगी ये आपको उपन्यास पढ़ कर पता चल जाएगा)।

उधर जगमोहन वहीं पास में एक बैंक को देख कर उसमे डकैती की योजना बना लेता है और देवराज चौहान को तैयार कर लेता है । वो लोग वहीं पास में ही सरकारी क्वाटर्स में एक फैमिली की तरह रहने लगते हैं । सूरमा को वो अपने इस प्लान में शामिल करते हैं और सूरमा की बीवी देवराज चौहान की बीवी बन कर क्वाटर्स में रहने आ जाती है । तय दिन के मुताबिक डकैती होती है । लेकिन किया कराया सब पानी में । बिल्ली मुंह मार जाती है और फिर उपन्यास में तू कोन मैं खा मखा वाले जुगल किशोर की एंट्री होती है । साथ में है खूबसूरत बला जो अपने बाप की भी सगी नहीं। 


उपन्यास तेज रफ्तार है और एक बार उठाने के बाद रखने का मन नहीं करता । सूरमा का किरदार शुरू से अंत तक लाजवाब है। सरकारी क्वाटर्स के सीन दिलचस्प और मजेदार हैं । खास कर के बैंक के चपरासी बलबीर का वहां आना जाना और नोक झोंक जबरदस्त है। कुल मिला कर अनिल मोहन जी के खास स्टाइल में दिल से लिखा गया उपन्यास है ये ।


ये उपन्यास याद दिलाता है की किस्मत कहीं से भी छप्पर फाड़ कर इंसान को दौलतमंद बना सकती है । अपने सूरमा महाशय इस बात का उदाहरण हैं । 


वक्त निकाल कर ज़रूर पढ़े । 


8 टिप्‍पणियां:

  1. Maine ye novel padha h uske aadhar kah sakta hun ye sach ki ek baar padhna shuru karo to fir novel pura karne ke baad hi uthne ka man karta hai

    जवाब देंहटाएं
  2. Bahut hi romanchak novel hai sir ye ... Maine padha hua hai..Kafi romanchak hai ye..Umda..Kripya or novels ki samiksha dete rahiye sir

    जवाब देंहटाएं
  3. अनिल मोहन का देवराज चौहान सीरीज का एक तेज रफ्तार उपन्यास है सुरमा। उपन्यास बहुत ही अच्छा और एक ही बार मे पढ़ लेने वाला है।

    एक बार अवश्य पढ़िए।थैंक्स

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही रोचक तेज रफ्तार उपन्यास

    जवाब देंहटाएं
  5. उपन्यास के प्रति उत्सुकता जगाता आलेख।

    जवाब देंहटाएं