31 अक्तूबर 2021

नागपाल उपन्यासकार और उपन्यास सूची

नागपाल

नागपाल नाम से काफी उपन्यास प्रकाशित हुए हैं और अक्सर देखने को भी मिल जाते हैं। हालांकि जो उपन्यास हमें मिले हैं, उनमें ना तो कोई लेखकीय देखने को मिला और ना ही लेखक का कोई कॉन्टेक्ट नंबर या एड्रेस। 

                       नागपाल के उपन्यास 

अब ये लेखक कौन थे, कहाँ से थे, इनके बारे में कोई भी जानकारी कहीं पर उपलब्ध नहीं है। 
क्या नागपाल वास्तव में एक असली लेखक थे अथवा सिर्फ एक छदम नाम जिसकी आड़ में प्रकाशक ने अलग अलग लेखकों से अपनी सहूलियत के अनुसार लिखवाया! 

इनके उपन्यासों के बारे में जो थोड़ी-बहुत जानकारी हमें मिलती है, उनके अनुसार नागपाल नाम से अनिल मोहन भी बहुत घोस्ट राइटिंग (प्रेत लेखन) कर चुके हैं। नागपाल की त्रिकाल पांडे सीरीज के उपन्यासों को ही किरदार बदल कर देवराज चौहान सीरीज के उपन्यासों के तौर पर लिखा गया है। 

       राधा पॉकेट बुक्स में प्रकाशित कुछ उपन्यास की सूची

नागपाल के उपन्यास मुख्य रूप से राधा पॉकेट बुक्स, मेरठ से प्रकाशित हुए हैं। उपरोक्त उपन्यासकार के उपन्यासों की सूची निम्न है:- 
1 दौलत मेरी है ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
2 जुर्म की जंजीर ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
3 नकली चेहरा ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
4 चोरों का राजा ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
5 झूठ का जाल ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
6 धमाका ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
7 खतरनाक साज़िश ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
8 मौत का तांडव ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
9 चांडाल चौकड़ी ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
10 कौन लेगा दौलत ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
11 तबाही का रास्ता ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
12 पति की साजिश ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
13 काला कानून ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
14 हत्यारी बहु ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
15 बेगुनाह की मौत ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
16 मासूम की हत्या ( त्रिकाल पांडे सीरीज )
17 खून से रंगे हाथ ( थ्रिलर )
18 हत्यारी दौलत ( थ्रिलर )
19 खूनी फंदा ( थ्रिलर )
20 शोलो का तूफान ( थ्रिलर )
21 नर्क का बादशाह  
22 जुर्म का पहरेदार ( त्रिकाल पांडे सीरीज )

अगर आप में से किसी को भी इनके बारे में कोई जानकारी हो तो वह कॉमेंट के जरिए हमारे साथ जरूर सांझा करे या आप हमे मेल भी कर सकते हैं।

4 टिप्‍पणियां:

  1. अनिल जी की बदमाशों की टोली इस बात का सबूत है ये किताब पहले त्रिकाल पांडे सीरीज में नागपाल लेखक ने लिखी थी किताब का नाम याद नही पर बाद में जब देवराज चौहान की बदमाशो की टोली पढ़ी तब याद आई कहानी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नागपाल जी का उपन्यास चांडाल चौकड़ी है वो उपन्यास जो बाद में अनिल मोहन जी के उपन्यास बदमाशो की टोली नाम से प्रकाशित हुआ था।

      हटाएं
  2. maine nagpal ki books jyada nahi padhi par trikal Pandey series ki kafi time pehle padhi thi acchi story thi lekhan anil mohan se milta julta tha

    जवाब देंहटाएं
  3. अमूल्य जानकारी। वाह भाई

    जवाब देंहटाएं