12 जून 2021

'केशव पंडित' उपन्यास - वेद प्रकाश शर्मा

सबसे पहले तो आप सभी को मेरी तरफ से नमस्ते 🙏🙏

मुझे बचपन से ही किताबो को पढ़ने का शौक रहा है - पहले स्कूल की पाठ्य पुस्तकें पढ़ते थे और अब नॉवेल इत्यादि | स्कूल टाइम में नॉवेल क्या होते है, ये पता ही नही होता था | 

उस समय जो हिंदी की पाठ्य पुस्तकें होती थी, उनमें जो कहानियां लिखी होती थी, उन्हे पढ़ता था और उन्हें भी पता नही कितनी बार पढ़ चुका होता था | कई-कई बार तो अपनी क्लास से ऊपर वाली क्लास वालो की हिंदी बुक लेकर उनमें कहानियां पढ़ता था और कुछ समय बाद वो भी खत्म हो जाती थी | कहने का तात्पर्य है कि पहला प्रेम स्कूल की पाठ्य पुस्तकें ही रही है ।

स्कूल खत्म होने के बाद जब भी कभी कही जाना होता तो रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड पर जरूरी रुकना होता था, उनके पास से हमेशा कभी बालहंस , बाल केसरी, हितोपदेश , हातिमताई , सिंदबाद जहाजी आदि की किताबे ले लेता और उन्हे पढ़ता ।



अब शुरू करते हैं इस पुस्तक के बारे में बात जो सबसे अच्छी लगी ओर मन में बस गई | वैसे तो पढ़ने को महाभारत रामायण आदि भी काफी बार पढ़ी है, पर बात है सबसे अच्छी और जो मन में बसी - जी हाँ तो वो पुस्तक है श्री वेद प्रकाश शर्मा जी द्वारा लिखित केशव पंडित | ये सबसे अच्छा लगी |


(वैसे आप सभी को एक बात बता दू की श्री वेद प्रकाश शर्मा जी ने कुल 177 के आस पास उपन्यास लिखे है और आप उनमें से कोई भी आंखे बाद करके उठा ले, आप उनको पढ़ कर निराश नहीं होंगे) 

वेद जी ने केशव पंडित के ऊपर लगभग 11-12 उपन्यास लिखे है जिसमे केशव पंडित दो भागो में लिखा गया है पहला भाग केशव पंडित है और दूसरा कानून का बेटा ।

केशव पंडित को मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा जी ने ही रचा था और इसकी शुरुआत (बहु मांगे इंसाफ) से हुई थी जिसमे केशव को पहली बार सभी के सामने दिखाया गया था। एक लंबे अरसे बाद वेद प्रकाश शर्मा जी ने केशव को केशव पंडित की वापसी, विजय ओर केशव पंडित, विजय के सात फेरे और कोख का मोती जैसे नॉवेल से दुबारा पाठको के बीच लेकर आए थे।

केशव पंडित नाम का करेक्टर इतना फैमस हुआ की पाठक वेद जी से केशव पंडित सीरीज के ओर नोवेल्स की डिमांड करने लगे | वेद जी केशव पंडित को लेकर इतने नॉवेल नही लिख पाए। बाकी पॉकेट बुक्स ने इस डिमांड का काफी ज्यादा फायदा उठाना शुरू कर दिया और मार्केट में केशव पंडित के नाम से लिखने वाले घोस्ट राइटर की लाइन लगने लगी | इन घोस्ट राइटर में से कुछ का नाम में यहां बताना चाहूंगा जिसमे केशर पंडित, केवल पंडित, गौरी पंडित, आर्शीवाद पंडित, अभिमन्यु पंडित और प्रकाश पंडित थे। इन घोस्ट राइटर ने केशव की शादी करवा दी, बेटा करवा दिया, असिस्टेंट बनवा दिए और यहां तक कि केशव पंडित के बेटे के नाम पर भी उपन्यास लिखने लगे 😂😂 | कुछ राइटर्स ने तो सीधा केशव पंडित के नाम से भी लिखना शुरू कर दिया और काफी ज्यादा लिखा।

श्री वेद प्रकाश शर्मा जी के बेटे शगुन शर्मा ने भी केशव पंडित सीरीज के नोवेल्स पब्लिश किए | 

केशव पंडित के ऊपर एकता कपूर ने 1 टीवी सीरियल भी बनाया था जो zee टीवी पर आया था (सीरियल का अभी नाम याद नही पर वो 2010 के आस पास आया था और उसमे सरवर आहूजा ने केशव का रोल निभाया था) |

वेद प्रकाश शर्मा जी द्वारा लिखे केशव पंडित सीरीज के सभी नोवल अच्छे हैं पर इनके मुझे केशव पंडित सीरीज के चार उपन्यास सबसे अच्छे लगे जिनमे केशव पंडित की वापसी, विजय ओर केशव पंडित, कोख का मोती और विजय के सात फेरे सबसे ज्यादा पसंद आये | 

इन उपन्यासों में बताया गया है कि केशव पंडित इंडियन सिक्रेट सर्विस के चीफ विजय और विजय के भांजे जासूस विकाश को जानता है. जब केशव वापिस विजय विकाश के शहर में आता है तो विकाश अपने गर्म स्वभाव के कारण केशव पंडित से टकराव की शुरुआत करता है. फिर केशव आपने दिमाग से ऐसी ऐसी शातिर चाले चलता है कि विकाश को पता ही नही चलता की हो क्या रहा है और क्या नहीं. विकाश को फसा हुआ देख के उसे बचाने के लिए विजय को मैदान में आना पड़ता है. फिर विजय को अपना सारा दिमाग और सिक्रेट सर्विस की सारी ताकत केशव से टकराने में लगानी पड़ती है. केशव यहां पर ना सिर्फ विजय से टकराता है बल्कि सिक्रेट सर्विस के सारे एजेंट और विकाश को अदालत में मुजरिम साबित कर के जेल भिजवा देता है. यहां जज भी केशव की दलीलों ओर गवाहों को काट नही पता . सरकार भी सिक्रेट सर्विस एजेंट्स की सीधी हेल्प करने से मना कर देती है. वेद प्रकाश शर्मा जी ने केशव और विजय के टकराव में बैलेंस(संतुलन) बनाया हुआ था क्योंकि दोनो ही वेद जी के प्रिय किरदार थे . वेद जी ने पूरे घटना क्रम को जिस तरह से लिखा है वो कबीले तारीफ है।(यहां खास बात ये है की केशव ज्यादातर मौकों पर अकेले ही अपने दिमाग के दम पर विजय और विकाश और पूरी सिक्रेट सर्विस से बराबर की टक्कर लेता है।)

कुल मिलाकर वेद प्रकाश शर्मा जी द्वारा लिखा ये एक बहुत ही रोचक किरदार है | मेरे हिसाब से वेद जी ने भी नही सोचा होगा कि उनका ये किरदार उपन्यासों की दुनिया में इतना लोकप्रिय होगा । केशव पंडित सीरीज में वेद प्रकाश शर्मा जी द्वारा लिखित उपन्यास 👉

1 केशव पंडित

2 कानून का बेटा 

3 बहू मांगे इंसाफ

4 हत्या एक सुहागिन की

5 कैदी नंबर 100

6 विजय और केशव पंडित

7 कोख का मोती

8 केशव पंडित की वापसी

9 विजय के सात फेरे

10 काला अंग्रेज़

11 फिरंगी।

ये सभी उपन्यास वेद प्रकाश शर्मा जी द्वारा लिखित केशव पंडित सीरीज के है।

अंत में यही कहूंगा - वेद सर ने केशव पंडित के किरदार को काफी बढ़िया लिखा | किसी एक विषय के बारे मे बिना अध्ययन किए कुछ नही लिखा जा सकता ओर उन्होंने शायद केशव पंडित को लिखने के लिए उसका अध्ययन किया |

शायद वो इसे और भी ज्यादा लिखते पर उसके लिए संपूर्ण कानून की जानकारी ओर उसे पढ़ना पड़ता | फिर भी जिस रूप में उन्होंने केशव पंडित को लिखा, लाजवाब लिखा है |

अंत में अपने शब्दो को विराम देता हूं ओर यही कहूंगा कि हर एक को शायद ना आए पर मुझे काफी ज्यादा पसंद आए |

(सभी का टेस्ट अलग होता है मेरे भाई, किसी को कुछ पसंद किसी को कुछ) तो एक बार आप सभी से कहूंगा एक बार इसे पढ़ कर जरूर देखे |


1 टिप्पणी:

  1. रोचक जानकारी.... सुनील जी.... आगे भी निरंतर ऐसे ही अद्भुत जानकारियाँ आप लाते रहिये......... 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं